Thursday 1 August 2013



बाहरी लोगों को घर किराये पर नहीं दें कश्मीरी      
29 July 2013 श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने कश्मीरियों से जम्मू कश्मीर के बाहर के लोगों को किराये पर मकान नहीं देने के लिए कहा है। गिलानी ने आज कहा, ‘‘कश्मीरियों को बाहरी लोगों :देश के अन्य राज्यों के रहने वालों: को अपने घर का कोई भी हिस्सा किराये पर नहीं देना चाहिए।’’ गिलानी ने कहा कि वह गैर कश्मीरियों को परिसर किराये पर देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन बाहरी लोगों और स्थानीय लोगों को एक छत के नीचे नहीं रहना चाहिए। /> हालांकि गिलानी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन लोगों को आवासीय परिसर में किराये पर जगह नहीं देनी चाहिए लेकिन वह परोक्ष रूप से गर्मियों के मौसम में आवासीय परिसरों को अतिथि गृह बनाने और गैरकश्मीरी श्रमिकों के संदर्भ में बात कर रहे थे। घाटी में हर साल मार्च में ज्यादातर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के गैरकश्मीरी श्रमिक आते हैं और अक्तूबर में लौट जाते हैं। वे कश्मीर इसलिए आते हैं क्योंकि उन्हें मजदूरी के रूप में यहां 400 रूपये प्रतिदिन मिलते हैं।
http://www.jansatta.com

No comments:

Post a Comment