Monday 29 July 2013



वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजियों के मुद्दों पर चर्चा
29 Jul 2013 जागरण संवाददाता, जम्मू : संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही सरकार ने राज्य के उन वर्गो का विश्वास जीतने का प्रयास शुरू कर दिया है, जो पिछले कई दशकों से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस समेत अन्य दलों की आने वाले चुनावों के मद्देनजर सरकार रिफ्यूजियों को दिल्ली में बुला कर उनकी समस्याओं पर विचार कर रही है ताकि सत्र के दौरान सांसदों द्वारा उठाए गये उनके मुद्दों का सही जवाब दे सकें । रिफ्यूजियों के मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श के लिए संसद की पेटीशन कमेटी ने वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजियों के मुद्दों को बारीकी से जानने के लिए बैठक का आयोजन किया है। पेटीशन कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी एक्शन कमेटी के प्रधान लब्बा राम गांधी, उप-प्रधान सुखदेव सिंह, रिफ्यूजी नेता नरेंद्र सिंह व अन्य वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी नेताओं को बुलाया गया है।
प्रधान लब्बा राम गांधी ने सरकार के प्रयास की गंभीरता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि पिछले पैंसठ वर्षो से सरकार उन्हें राज्य की स्थायी नागरिकता का अधिकार देने में असमर्थ रही है। भाजपा सांसद अविनाश राय खन्ना ने उनके मसले को लेकर जो याचिका दायर की है, उसे लेकर बनी वेंकैया नायडू कमेटी ने वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजियों की बैठक बुलाई है, जिसमें मंगलवार को वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजियों के मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।

No comments:

Post a Comment