Monday 29 July 2013



कश्मीरी पंडित दिल्ली रवाना
Mon, 29 Jul 2013 जागरण संवाददाता, जम्मू : कश्मीरी पंडितों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। बैठक में भाग लेने के लिए प्रमुख कश्मीरी पंडित नेता दिल्ली रवाना हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने वाले नेताओं में ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस के हीरा लाल चट्टा, पनुन कश्मीर के अश्विनी चरंगू, कश्मीरी पंडित सभा के पूर्व प्रधान प्रो. एन साधु सहित अन्य शामिल हैं। वहीं, पीओके डीपी फ्रंट के प्रधान रशपाल सिंह भी अपने सहयोगियों समेत केंद्रीय गृहमंत्रालय की बैठक में भाग लेने गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी, गृह का टेलीफोनिक संदेश तीन बार मिला है, जिसके चलते वह अपने संगठन के सहयोगियों के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं। दिल्ली में मंगलवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। विदित हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले एक वर्ष के दौरान रिफ्यूजी नेताओं से उनके मुद्दों को सुलझाने के लिए बैठकों का आयोजन किया है, लेकिन कश्मीरी पंडित नेताओं को पहली बार ऐसी बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि रिफ्यूजियों की समस्याओं की गहराई तक जानने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सैफुद्दीन सोज के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया था।

No comments:

Post a Comment