Thursday 1 August 2013



सेना ने चार जगहों पर स्कूल खोले
30 जुलाई 2013 राजोरी। गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के बच्चों के लिए सेना शिक्षा की सौगात लेकर आयी है। छह-छह महीने एक से दूसरी जगह रहने वाले समुदाय के बच्चों के लिए सेना ने चार जगहों पर स्कूल खोले हैं। जहां पर इनको शिक्षा दी जाएगी। हालांकि इसके लिए सेना को माथा पच्ची भी करनी पड़ी। द राजोरी के समोट क्षेत्र में तैनात सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन ने गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के बच्चों के लिए इछनी, बंज और मक्कीदार में स्कूल खोले हैं। यहां पर 40 विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। बटालियन के कमांडिंग अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को प्रवासी सिस्टम होने के चलते बच्चों को पढ़ने का प्लेटफार्म नहीं मिल पाता। एक साल में छह महीने पढ़ाई न होने की भरपाई करनी मुश्किल होती है। इस वजह से कई को स्कूल छोड़ना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये स्कूल खोले गए हैं। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को मनाने के लिए कुछ दिक्कतके जरूर पेश आई हैं, लेकिन अब वे सहमत है। बच्चों को स्कूलों में शिक्षा दी जा रही है, जिससे वे खुश हैं।

No comments:

Post a Comment