कश्मीर में आतंकवादी हमला, 3 की मौत
7, Sep, 2013, श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के
शोपियां जिले में शनिवार को तीन व्यक्ति उस समय मारे गए, जब आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमला कर
दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह हमला श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर गगरान स्थित सीआरपीएफ शिविर पर किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "सीआरपीएफ द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। उनके पास से हथियार
बरामद किए गए हैं।" गोलीबारी में मारे गए तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी
है। हमले में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल
में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ सोपियां कस्बे के स्थानीय निवासियों का कहना है
कि मारे गए लोग आम नागरिक थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों के समूहों ने शहर में प्रदर्शन
भी किया।
Source: http://www.deshbandhu.co.in
No comments:
Post a Comment