लेह में पांचवी द्रुकपा काउंसिल
17 Sep 2013 जम्मू : लद्दाख के
लेह जिले के हेमिस मठ में सोमवार को आयोजित पांचवी द्रुकपा काउंसिल में देश विदेश से
द्रुकपा बौद्ध गुरु पहुंचे। द्रुपका समुदाय के धर्मगुरु ग्लायांग द्रुकपा के साथ इस
मौके पर 50 के करीब द्रुकपा मास्टर व हजारों अनुयायी
मौजूद थे। द्रुकपा थुकसे रिनपोचे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों में द्रिकुंग
समुदाय के धर्मगुरु द्रिकुंग क्याबगान भी मौजूद थे। काउंसिल के दौरान विश्व शांति के
लिए प्रार्थना करने के साथ अध्यात्म व भौतिकवाद जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके
पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
Source:
danikjagran.com
No comments:
Post a Comment