Friday, 20 September 2013



कश्मीर सबसे गंभीर मुद्दा : मीरवाइज
08 Sep 2013 जागरण ब्यूरो, श्रीनगर : ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने शनिवार को कहा कि कश्मीर दुनिया का सबसे गंभीर विवाद है, जिसे हल करना नितांत आवश्यक है। वह यहां शेर-ए-कश्मीर म्यूनिसिपल पार्क में कश्मीर के कथित मानवाधिकार संगठन कोएलिशन ऑफ सिविल सोसाईटी और विभिन्न बुद्धिजीवी संगठनों ने जुबिन मेहता की संगीत संध्या के विरोध में आयोजित समानांतर संगीत कार्यक्रम हकीकत-ए-कश्मीर की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।  मीरवाइज ने कहा कि मैं यहां इस आयोजन के उद्देश्य के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए आया हूं। इस कार्यक्रम को लेकर जिस तरह से स्थानीय लोग और संगठन जुटे हुए हैं, उससे पूरी दुनिया में संकेत जा रहा है कि कश्मीर आज भी दुनिया के सबसे गंभीर और संवेदनशील विवादों में प्रमुख है। इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती। जुबिन मेहता द्वारा यह कहने पर कि मैंने कश्मीर को नहीं कश्मीर ने मुझे चुना है, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीरवाइज ने कहा कि जुबिन मेहता जरूर कोई पहुंचे हुए व्यक्ति हैं जो उन्हें किसी आसमानी ताकत ने यह बताया है। सच तो यह है कि जुबिन मेहता का यह म्यूजिकल कंसर्ट सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह कश्मीर मुद्दे पर भारत की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। कश्मीर को यूरोपीय संघ ने एक खूबसूरत कैदखाना करार दिया है। इसमें कैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा सकता है।  बाद में मीरवाइज वहां कुछ देर के लिए धरने पर भी बैठे और बोले की जुबिन मेहता का अहसास ए कश्मीर एक छलावा है। उन्हें कश्मीर की सच्चाई का पता नहीं है। कश्मीरी की हकीकत तो यहां इस पार्क में आज शाम को दुनिया को पता चलेगी
            Source: http://www.jagran.com

No comments:

Post a Comment