Sunday, 18 August 2013



कश्मीर में दो महीनों में 27 आतंकवादी मारे गए
16, Aug, 2013 श्रीनगर !   जम्मू एवं कश्मीर में पिछले दो महीनों के दौरान घुसपैठ के 19 प्रयासों और सेना के आतंकवाद निरोधी अभियान में 27 आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को यहां एक सैन्य अधिकारी ने दी। 15वीं कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ के लिए भेजे गए कट्टर आतंकवादियों के मारे जाने से पाकिस्तान हताश है।
अधिकारी ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के कमांडर के तौर पर भारत भेजा गया सैयद कासिम शाह मारे गए आतंकवादियों में शामिल है।
खुफिया रिपोर्ट में बताया गया था कि सर्दियों में दर्रो के बंद होने से पहले नियंत्रण रेखा के पास कड़ा प्रशिक्षण पाए आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में प्रवेश कराने की कोशिश की जाएगी।

No comments:

Post a Comment