Monday 22 July 2013



चीन की वायुसेना भी लद्दाख में घुसी
15 Jul जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ के बाद अब चीन की वायुसेना ने भी लद्दाख में भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की है। अलबत्ता, संबधित सैन्य प्रशासन ने इससे इन्कार करते हुए कहा कि चीनी सेना के हेलीकॉप्टर चीनी इलाके में ही रहे, वह वास्तविक नियंत्रण रेखा के इस तरफ नहीं आए हैं। संबंधित सूत्रों ने बताया कि चीनी वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने गत 11 जून को चूमार इलाके में भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि गत वीरवार की सुबह आठ बजे चीनी सेना के दो हेलीकॉप्टर भारतीय क्षेत्र में करीब पांच मिनट तक आसमान में चक्कर काटते रहे और उसके बाद वापस अपने इलाके में लौट गए।  उन्होंने बताया कि यह हेलीकाप्टर ठीक उसी इलाके में आए थे,जहां गत 17 जून को चीन की सेना पब्लिक लिबरेशन आर्मी के जवान घुसपैठ करते हुए भारतीय सीमा में आए थे और

भारतीय बंकरों को नुक्सान पहुंचाने के अलावा एएलसी पर निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी कैमरा अपने साथ ले गए थे।  संबंधित सूत्रों ने बताया कि चूमार इलाके में भारतीय सेना की स्थिति मजबूत है और उसकी अंतिम छोर तक आसान पहुंच है। चीन इस क्षेत्र में खुद को भारतीय सेना से कम महसूस करता है और यह इलाका सामरिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए हो सकता है कि चीन के हेलीकॉप्टर इस इलाके में भारतीय ठिकानों की टोह लेने आए हों। लेह स्थित संबंधित अधिकारियों से जब इस संदर्भ में सपंर्क किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि गत 11 जुलाई वीरवार की सुबह चीन की सेना के दो हेलीकॉप्टर चूमार इलाके में देखे गए हैं। लेकिन यह हेलीकाप्टर चीन की वायुसीमा में ही रहे और इन्हें एएलसी पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं किया था।

No comments:

Post a Comment