Wednesday 5 June 2013



अर्धसैनिक बलों की 75 कंपनियां करेंगी शिवभक्तों की सुरक्षा

श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए कश्मीर में अर्धसैनिकबलों की 75 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। इस बार श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा 28 जून से शुरू हो रही है। यात्रा को आतंकियों के खतरे से पूरी तरह महफूज रखने के लिए वीरवार को आइजीपी कश्मीर रेंज की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और अन्य संबंधित एजेसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।  बैठक में 28 जून से 25 अगस्त 2013 तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जान-माल की सुरक्षा से लेकर यात्रा मार्ग पर स्थित सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति पर चर्चा हुई। इसमें तय पाया गया कि यात्रा के दौरान 7500 अतिरिक्त अर्धसैनिकबल सुरक्षा प्रबंधों में तैनात किए जाएंगे। यह राज्य में पहले से ही ड्यूटी कर रहे अर्धसैनिकबलों के अतिरिक्त होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर से लेकर बालटाल तक सभी संवेदनशील इलाकों और यात्रा मार्ग पर आने वाले प्रत्येक जिला मुख्यालय और प्रमुख कस्बों में पुलिस, अर्धसैनिकबलों और नागरिक प्रशासन का एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष यात्रा अवधि के दौरान पूरी तरह गतिशील रहेगा।
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी दस्ते भी मौजूद रहेंगे और अवांछित तत्वों को यात्रा मार्ग और श्रद्धालुओं से दूर रखने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों में व्यापक समन्वय को बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही आतंकियों क खिलाफ रणनीति को भी अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा यात्रा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखे जाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।

No comments:

Post a Comment