Sunday 19 May 2013



मांगों को लेकर रिफ्यूजियों ने किया प्रदर्शन
16 May 2013 जागरण संवाद केंद्र, कठुआ : स्थायी नागरिकता सहित अन्य मांगों को लेकर दशकों से संघर्ष कर रहे रिफ्यूजियों ने सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी एक्शन कमेटी के बैनर तले 1947 के रिफ्यूजियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कमेटी के पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। मजबूरन उन्हें उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
कमेटी के प्रधान लब्बा राम गांधी ने कहा कि सरकार रिफ्यूजियों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी कोरे आश्वासनों के सिवाय उन्हें कुछ नहीं दिया। हर बार उन्हें आश्वासनों से टाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रिफ्यूजियों के बच्चों को न तो शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण का लाभ मिल रहा है और न ही सरकारी नौकरियों में विशेष सुविधा। उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने आगामी चुनावों से पूर्व उनकी समस्याओं को हल नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने तमाम रिफ्यूजियों से अपने हकों को लेकर एकजुटता दिखाने के लिए कहा है, ताकि सरकार पर मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाया जा सके। इस मौके पर काफी संख्या में रिफ्यूजी मौजूद थे।
http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/kathua-10395953.html

No comments:

Post a Comment