Friday 31 May 2013



अमरनाथ यात्रा 28 जून से, जल्दी कराएं पंजीकरण
30 मई 2013 अमरनाथ यात्रा 2013 इस बार 28 जून से शुरू हो रही है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इच्छुक श्रद्धालुओं से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की है। यात्रा के मद्देनजर अब तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया है। इस दफा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र पंजीकरण के लिए अनिवार्य किए जाने की वजह से यह प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। करीब ढाई महीने पूर्व पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आगामी 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। बुधवार को श्राइन बोर्ड ने देश भर में जारी पंजीकरण की प्रक्रिया का जायजा भी लिया। सूत्रों के मुताबिक पंजीकरण की प्रक्रिया धीमी होने के बावजूद श्राइन बोर्ड इस संबंध में किसी प्रकार की रिआयत श्रद्धालुओं को देने के लिए तैयार नहीं है। इसकी मुख्य वजह सुप्रीम कोर्ट द्वारा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की बोर्ड और राज्य सरकार को हिदायत है। 18 मार्च को देश भर में जेके बैँक, येस बैंक, एसबीआई और पीएनबी की 422 चुनिंदा शाखाओं पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

No comments:

Post a Comment