Saturday 21 September 2013



राज्य की सियासत में भूचाल
21 Sep 2013 जागरण ब्यूरो, श्रीनगर : पूर्व थलसेना प्रमुख वीके सिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर सरकार को गिराने के लिए खुफिया फंड से लगभग सवा करोड़ रुपये कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर को देने के आरोपों ने राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया है। कृषि मंत्री मीर जहां खुद पर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं, वहीं नेकां ने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने के साथ मीर को खुद ही सरकार से हटने की सलाह भी दे डाली। जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंधित कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर ने दैनिक जागरण से बातचीत में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। मीर ने कहा, 'मैंने हमेशा जम्मू-कश्मीर में एक लोकतांत्रिक और स्थिर सरकार की मजबूती के लिए काम किया है। मुझे कोई जरूरत नहीं कि मैं पर्दे के पीछे किसी की कुर्सी छीनने की सियासत करूं। यह आरोप साजिश का हिस्सा है। मैं चाहता हूं कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो, ताकि सच सबके सामने आए।'
'एक मंत्री जो खुद सरकार में शामिल है, सरकार को गिराने की साजिश कर रहा है। सच क्या है, यह तो कृषि मंत्री ही जानते हैं। मौजूदा हालात में तो मीर साहब को खुद ही सरकार से अलग हो जाना चाहिए। राज्य व केंद्र सरकार को पूरे प्रकरण की जांच करानी चाहिए, क्योंकि यह साजिश उमर सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ थी।'
-अली मुहम्मद सागर, ग्रामीण विकास मंत्री
'यदि आरोप सही हैं तो यह पूरे देश के लिए एक गंभीर संकट का संकेत है। इस मामले की सीबीआइ से जांच कराई जानी चाहिए।'
-मुहम्मद युसुफ तारीगामी, मा‌र्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के विधायक

'पूर्व सेनाध्यक्ष ने वर्ष 2010 में उमर सरकार को गिराने के लिए खुफिया धन का प्रयोग किया है। उसी साल कश्मीर में हिंसक झड़पों में कई लोगों की जान चली गई थी। यह हिंसा मच्छल मुठभेड़ से शुरू हुई थी, जो बाद में फर्जी निकाली थी। यह सब जनरल के इशारे पर हुआ है, इसलिए इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज या सीबीआइ की फास्ट ट्रैक से जांच करवाई जाए।'

-देवेंद्र सिंह राणा, नेकां प्रांतीय अध्यक्ष
'मीर को कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है। दोगली नीति अपनाने वाली केंद्र सरकार कभी भी जम्मू-कश्मीर में स्थिर सरकार नहीं चाहती थी। राज्य में सेना अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाए ऑपरेशन सद्भावना की आड़ में कई गलत कार्य कर रही है।'
-डॉ. मुस्तफा कमाल, नेकां के अतिरिक्त सचिव
Source: http://www.jagran.com/

सांबा में लगेगी महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा
21 Sep 2013  जागरण संवाददाता, जम्मू : महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर अमर क्षत्रिय राजपूत सभा की ओर से सांबा में महाराजा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद महाराजा की 14 फीट लंबी प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। प्रतिमा लोकार्पण से पूर्व हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रधान ठाकुर नारायण सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाराजा के जन्मदिन के सुनहरे अवसर पर उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि यह प्रतिमा सांबा में वीर भूमि पार्क के साथ अमर क्षत्रिय राजपूत भवन में स्थापित की जा रही है। सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी प्रतिमा जम्मू के तवी पुल पर स्थापित हुई थी और अब यह दूसरी इतनी बड़ी प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। सिंह ने कहा कि सुबह हवन-यज्ञ के साथ महाराजा के जन्मदिवस का कार्यक्रम आरंभ होगा और मंत्रोचारण के बीच प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। सिंह ने जम्मू के लोगों से भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर सांबा पहुंचने की अपील की। इस दौरान अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के अन्य पदाधिकारी व जम्मू प्रोविंस पीपुल्स फोरम के प्रधान रिटायर्ड जस्टिस पवित्र सिंह मौजूद रहे।

Source: http://www.jagran.com

No comments:

Post a Comment