Monday 22 July 2013



मंदिर बचाने के लिए तीसरे दिन भी धरना

16 जुलाई उधमपुर। शहर के जखैनी इलाके में राजा मंडलीक मंदिर को बचाने को लेकर स्थानीय निवासियों ने लगातार तीसरे दिन निर्माण कंपनी के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपनी समस्या को रखने के लिए डीसी के कार्यालय भी गए, लेकिन डीसी के कार्यालय में मौजूद न होने निराश होकर वापस लौट आए। पंचायती अदालत के चेयरमैन गंधर्व सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के दौरान बंसी लाल, मनोहर लाल, संजय कुमार, विक्की, शाम लाल, सोनू, शफी, मन्नू, जमात अली, पवन कुमार व अन्य कई शहरवासियों ने बताया कि इतना विरोध करने के बावजूद कंपनी की तरफ से मंदिर को सर्वे से अलग करने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अभी भी फोर लेन का निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी मंदिर को हटाकर राजमार्ग बनाने की बात कर रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से भी मंदिर को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इस समस्या को लेकर आज सभी एकजुट होकर डीसी यशा मुद्गल के कार्यालय में गए थे, लेकिन डीसी के कार्यालय में मौजूद न होने पर निराश होकर वापस लौट आए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस प्राचीन मंदिर के साथ सैकड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। कंपनी अपने मुनाफे के लिए मंदिर को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय निवासी इसका पूरा तरह से विरोध करती है। जब तक प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर मंदिर को बचाने के लिए हस्तक्षेप करके कंपनी को निर्देश नहीं जारी करता सभी इसके विरोध में अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

No comments:

Post a Comment