Monday 22 July 2013



अमरनाथ यात्रियों के काफिले पर पथराव
 22 Jul श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के गूल गोलीकांड के बाद कश्मीर में सक्रिय हुए अलगाववादी और सांप्रदायिक तत्वों ने रविवार को अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को निशाना बनाया। पथराव में कई गाडि़यों के शीशे चकनाचूर कर हो गए। वाहनों में सवार कई यात्रियों को चोटें भी आई। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रद्धालुओं के वाहनों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। श्रद्धालुओं के वाहनों को पंथाचौक से परिंपोरा तक श्रीनगर बाईपास, कंगन और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांपोर और बिजबिहाड़ा में निशाना बनाया गया। पंथाचौक स्थित एक लंगर में बालटाल से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि कंगन में उनके वाहनों पर दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। गाडि़यों के शीशे टूट गए और टूटे कांच से कई श्रद्धालु जख्मी हुए।
क्षतिग्रस्त हुए श्रद्घालुओं के वाहनों में दिल्ली, राजस्थान और जम्मू की टूरिस्ट बसें शामिल हैं। इस संदर्भ में जब संबंधित पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई उपलब्ध नहीं हो पाया। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपना नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि विभिन्न जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे। ऐसे हालात में राजमार्ग से गुजरते हुए अगर कोई वाहन पथराव का शिकार हो जाए तो यह नहीं कहा जा सकता कि अमरनाथ यात्रा के वाहन थे, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया।

No comments:

Post a Comment