Friday 28 June 2013



राष्ट्रगान के समय बैठे रहे कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्र
भाषा | Jun 17, 2013, 06.07PM IST
श्रीनगर।। कश्मीर यूनिवर्सिटी में सोमवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर के आगमन पर राष्ट्रगान बजाए जाने पर विधि विभाग के छात्र और कई फैकल्टी सदस्य सावधान की मुद्रा में खड़े होने के बजाय अपने स्थान पर बैठे रहे जिससे बड़ी शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई। प्रधान न्यायाधीश और अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे ही यहां विश्वविद्यालय के दीक्षांत सभागार में पहुंचे राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। राष्ट्रगान की धुन शुरू होते ही गणमान्य व्यक्ति, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा अन्य न्यायिक अधिकारी सम्मान में खड़े हो गए।

समारोह के प्रबंधन के काम में लगाए गए कुछ छात्रों ने राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान खड़े होने वाले कुछ छात्रों को बैठने का संकेत किया। कश्मीर विवि के अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश कबीर विवि में विधि विभाग के फैकल्टी और छात्रों को संबोधित करने के लिए आए थे। इस विवि की स्थापना 1948 में की गई थी।



No comments:

Post a Comment