Friday, 31 May 2013




तालिबान की कश्मीर आने की अफवाह साजिश: गिलानी
 Wed, 29 May 2013  श्रीनगर, संवाद सहयोगी। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने तालिबान की कश्मीर आने की अफवाह को केंद्र की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाह फैला केंद्र कश्मीर से सुरक्षाबलों को न हटाने का रास्ता साफ करने की कोशिश कर रहा है।

गिलानी ने यह बात मंगलवार को दिल्ली में स्थित कनाडा हाईकमीशन में राजनीतिक मामलों के सचिव डेविड हेमिलटन से भेंट के दौरान सचिव द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह उड़ा केंद्र दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहा है। गिलानी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि कश्मीरी किसी की शह पर नहीं, बल्कि अपनी इच्छा से आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। कश्मीर समस्या तभी हल होगी जब केंद्र गंभीरता से बातचीत की प्रक्रिया शुरू करते हुए न केवल पाकिस्तान बल्कि कश्मीरियों को भी शामिल करेगा।
Source: http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/srinagar-10433525.html

No comments:

Post a Comment