Monday 27 May 2013



पाकिस्तान को हर तरह का समर्थन और सहायता देंगे: ली क्विंग
बृहस्पतिवार, 23 मई, 2013 चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने पाकिस्तान को ‘‘हर तरह का समर्थन और सहायता’’ देने का आश्वासन दिया है. इस्लामाबाद से एक ख़बर में कहा गया कि चीन की सहायता पाकिस्तान के साथ व्यवसाय, व्यापार, ऊर्जा एवं बुनियादी संरचना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने की दिशा में होगा. ली ने पाकिस्तान की संसद के उच्च सदन या सीनेट के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘चीन आपको हर तरह का सर्मथन एवं सहायता देगा और आपकी मदद से हमें खुद की मदद करनी है.’’
उन्होंने कहा कि चीन के विकास के लिये पाकिस्तान का सहयोग महत्वपूर्ण है और दोनों देशों को मित्रों एवं भाइयों की तरह ‘‘व्यावहारिक सहयोग’’ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहना चाहिये. बतौर चीन के प्रधानमंत्री पाकिस्तान के अपने पहले दौरे पर ली ने कहा कि चीन सभी क्षेत्रों में, विशेष तौर पर सामरिक संबंध, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और कृषि क्षेत्र में सहयोग और बढ़ायेगा.  उन्होंने दोनों देशों की मित्रता को सदियों से चले आ रहे नागरिकों के बीच के संपर्क का नतीजा बताते हुये कहा कि दोनों देशों की इच्छा है कि वे हमेशा मित्र बने रहें.

No comments:

Post a Comment