Saturday 4 May 2013



यूएनओ अधिकारियों से उठाया चीन का मुद्दा
जागरण संवाददाता, जम्मू : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं महासचिव सुदर्शन चौधरी की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों से भेंट कर चीनी सेना के घुसपैठ संबंधी ज्ञापन सौंपा। रविवार को चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं यूएन अधिकारियों को बताया कि चीन की सेना ने 15 अप्रैल को भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर अंदर आ चुकी है। यहां अस्थायी पोस्ट भी बना लिए हैं। चौधरी ने कहा कि भारत सशक्त हुआ है। हमें अपनी सीमाओं की रक्षा हर हाल में करनी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ फ्लैग मीटिंग भी सफल साबित नहीं हो रही। आर्मी चीफ भी राज्य का दौरा कर गए हैं। चीन को बिना देरी अपनी सेना को वापस बुलाने के लिए बोला जाना चाहिए। उन्होंने यूएन अधिकारियों से कहा कि वह अपने स्तर पर बैठक कर बन रहे हालात पर चर्चा करें ताकि समय रहते इससे निपटा जा सके। कार्यकर्ताओं में सतपाल चौधरी, नील कंठ, विशाल, सुभाष कुमार, नितिन, गौरव कपूर, गोविंद, सन्नी शामिल थे
Source: http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-10345029.ht

No comments:

Post a Comment