Saturday 4 May 2013



भारत में प्रवेश की घात में 200 आतंकवादी सीमा पार बैठे हैं : सेना
जम्मू सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि सीमा पार करीब 200 आतंकवादी भारत में घुसपैठ के इंतजार में हैं। व्हाइट नाइट कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग .जीओसी.लेफ्टीनेंट जनरल डी एस हुडा ने आज राजौरी जिले के कालाकोट में संवाददाताओं को बताया कि लगभग 200 आतंकवादी सीमा पार से नियंत्रण रेखा के जरिये भारत में घुसने का इंतजार कर रहे हैं। जीओसी ने कहा कि पाकिस्तान के कव्जे वाले कश्मीर में अब भी करीब 20 से 30 प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं और करीब 200 प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिये भेज दिये गये हैं, जो मौके की तलाश में हैं। पीर पंजाल में आतंकवादियों की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर जीओसी ने कहा कि वहां आतंकवादियों की संख्या अब काफी कम है। इस पर्वतीय क्षेत्र से आतंकवादी हटा दिए गए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल हुडा ने कहा, हमारा सर्वाधिक ध्यान नियंत्रण रेखा पर है और हमारे जवान कड़ी नजर रख रहे हैं।
Source: http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/181534/1/20

No comments:

Post a Comment