Monday 27 May 2013



अग्निवेश ने की अमरनाथ यात्रा पर टिप्पणी
जम्मू। अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले स्वामी अग्निवेश ने अब अमरनाथ यात्रा की अवधि पर टिप्पणी कर फिर विवाद पैदा कर दिया है।  अलगाववादियों की भाषा बोलते हुए अमरनाथ यात्रा को पर्यावरण के लिए खतरा करार देने वाले अग्निवेश के खिलाफ मोर्चा खोल विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमाकांत दुबे ने कहा कि अग्निवेश के बयानों से प्रदेश में शांति भंग हो सकती है, जिसका असर यात्रा पर पड़ सकता है। वहीं उनके बयान उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना है। इसलिए स्थिति को देखते हुए अग्निवेश को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अग्निवेश का अलगाववादियों के साथ मिलना और उनकी ही भाषा बोलना कई सवाल खड़े करता है। इनके संबंधों की भी जांच होनी चाहिए। डॉ. दुबे ने कहा कि आर्य समाज समेत सिविल सोसायटी पहले ही अग्निवेश को बाहर कर चुकी है। इसलिए अब संत समाज को चाहिए कि अग्निवेश का पूर्णतया बहिष्कार करे।
बाबा अमरनाथ यात्रा ज्येष्ठ पूर्णिमा से आरंभ होगी व श्रवण मास तक चलेगी। इसमें बदलाव किसी भी हाल में मंजूर नहीं किया जा सकता। हैरानी की बात यह है कि अग्निवेश के बयानों के बाद बाबा अमरनाथ श्रइन बोर्ड ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जोकि कई सवाल खड़े करती है।

No comments:

Post a Comment