Sunday 19 May 2013



प्रतिदिन सिर्फ 7500 लोग जा सकेंगे अमरनाथ, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
 May 11, 2013,
जम्मू। 28 जून से शुरू होने जा रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन राज्यपाल एनएन वोहरा ने प्रबंधों का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियां खास बंदोबस्त कर रही हैं। राज्यपाल ने सुरक्षाबलों एवं प्रशासन से कहा है कि सिर्फ पंजीकृत श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने दिया जाए। इस बार अपेक्स कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर दिए निर्देशों के तहत बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बालटाल और पहलगाम मार्ग से प्रतिदिन सिर्फ 7500 यात्रियों को ही यात्रा पर जाने दिया जाएगा। बैठक में सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल निंभोरकर ने बताया कि आपदा प्रबंधन, मौसम विभाग, माउंटेन रेस्क्यू टीम की तैनाती, आग बुझाने के व्यापक बंदोबस्त, सामान की जांच के लिए एक्स-रे मशीनों समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। बैठक में मुय सचिव इकबाल खांडे, पुलिस महानिदेशक अशोक प्रसाद, गृहसचिव सुरेश कुमार, प्रधान सचिव गृह डीके पाठक समेत सेना एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।
Source: http://www.bhaskar.com/article/JK-amarnath-yatra-4260984-NOR.html

No comments:

Post a Comment