Thursday 25 April 2013



सीमा पर अपने हितों की रक्षा करेंगे: एंटनी
Apr 22, 2013, नई दिल्ली।। लद्दाख इलाके में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और वहां जमे रहने से पैदा हालात से निपटने के लिए भारत हर जरूरी कदम उठाएगा। रक्षा मंत्री . के. एंटनी ने संसद भवन में मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हम अपने हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठा रहे हैं। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय इस मसले पर चीनी अधिकारियों के संपर्क में है। इस तरह के मसलों से निबटने के लिए एक साझा मैकेनिज्म बनाया गया है जिसमें दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पूर्वी लद्दाख के इलाके में चीनी सैनिकों के घुस आने की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए यहां विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि इस मसले पर चीनी अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों का एक दल पिछले कुछ दिनों से जमा है और वहां अपनी मौजूदगी के निशान छोड़ रहा है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के बीच चार हजार किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा की पहचान नहीं होने के बहाने चीनी सैनिक अक्सर भारत की ओर बढ़ जाते हैं और उस इलाके पर अपना परंपरागत अधिकार बताने के लिए चट्टानों पर चीन लिख देते हैं। चीन ने ताजा घुसपैठ दौलत बेग ओल्दी इलाके में की है, जहां उन्होंने अपने टेंट लगा दिए हैं। यह इलाका करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर है। गौरतलब है कि अगले महीने तीसरे हफ्ते में चीन के पीएम का भारत आने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है और इसके पहले रक्षा मंत्री . के. एंटनी भी चीन जा सकते हैं, इसलिए इन उच्चस्तरीय दौरों के पहले अगर यह मसला नहीं निपटा तो इन दौरों पर सवाल उठाए जा सकते हैं। भारत की ओर से पहले ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को इस इलाके में रवाना कर दिया गया है। भारत की ओर से चीनी सैनिकों के साथ फ्लैग मीटिंग का भी प्रस्ताव रखा गया था जिसके बारे में यहां आधिकारिक स्तर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।        Source: Navbharat times

No comments:

Post a Comment