Thursday 18 April 2013


जरदारी ने पीओके में उठाया अफजल की फांसी का मुद्दा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बुधवार को गुलाम कश्मीर में भारतीय संसद हमला मामले में अफजल गुरु को फांसी पर लटकाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि पाकिस्तान कश्मीर की लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी रखेगा। जरदारी ने कहा, 'न्यायिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ करके अफजल को फांसी देने से कश्मीर के लोगों में गुस्सा और भड़का है।' उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया प्रदर्शनों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों, पत्रकारों और प्रबुद्धजनों का ध्यान खींचा है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा, भारत में भी परिस्थितियों ने बहुत से लोगों को चेताया है। संतुलित लोगों ने भारत सरकार से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है।

जरदारी ने कहा, 'पाकिस्तान सरकार कश्मीर की लड़ाई को संयुक्त राष्ट्र और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस [ओआइसी] जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में जारी रखेगी। हमारा मानना है कि कश्मीर पर कोई भी प्रस्ताव वहां के लोगों पर केंद्रित होना चाहिए। उसका फायदा सिर्फ उन्हें मिलना चाहिए। लिहाजा एक स्थायी समाधान के लिए इसकी प्रक्रिया में उनका शामिल होना बेहद जरूरी है। हालांकि जरदारी ने कहा, पाकिस्तान और भारत को आतंकियों को इस संवेदनशील मुद्दे पर हावी नहीं होने देना चाहिए। बातचीत से ही इस समस्या का समाधान हो सकता है। हमने हमेशा बातचीत पर ही जोर दिया है। अपने संबोधन में जरदारी ने कहा कि भारत के साथ बातचीत में कश्मीर अहम मुद्दा है। पाकिस्तान सिर्फ अमन चाहता है बल्कि उसे इसकी जरूरत भी है और कश्मीर का मुद्दा हमें भारत के साथ अपने रिश्ते सामान्य करने में मददगार साबित होगा। Source: Dainik Jagaran

No comments:

Post a Comment