Thursday 14 March 2013




पाकिस्तानी संसद ने अफजल गुरु की फांसी की निंदा की
पीटीआई | Mar 14, 2013, इस्लामाबाद।। कश्मीर के पहले से ही गरम माहौल को और गरमाने की कोशिश करते हुए पाकिस्तानी संसद के निचले सदन ने अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ निंदा का प्रस्ताव पास कर दिया है। प्रस्ताव में अफजल का शव उसके परिजनों को सौंपने की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि भारतीय संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की फांसी के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात तनाव भरे हैं। बुधवार को एक आतंकवादी हमले ने वहां के माहौल को और बिगाड़ दिया है। ऐसी स्थिति में गुरुवार को पाकिस्तानी लोकसभा ने एक ऐसा प्रस्ताव पास किया जिसे सीधे तौर पर भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी कहा जा सकता है। जमीयत उलेमा--इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर्रहमान द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव में फांसी के बाद जम्मू कश्मीर में बने हालात पर चिंता जताई गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि अफजल गुरु का शव उसके परिवार को सौंपा जाना चाहिए। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को मूकदर्शक बने रहने के बदले कश्मीर समस्या का हल निकालने में मदद करनी चाहिए।
Source: Nav bharat Times

No comments:

Post a Comment